Volunteer’s Name: Phoolmani
Report Date: 6th Aug 2021
Location of Work: Janjgir champa
State: Chhattisgarh
Team Members involved: Phoolmani, Khemlata, Roshani, Anju
Total Beneficiaries Families: 50
Total Beneficiaries People: 200
Beneficiaries Details: Daily wagers, Slum Area, Widow, Schedule Tribe community, old people
Work details: सबसे पहले हमने स्लम एरिया और गॉव में सर्वे किया इन लोगो के हालत देखि l list बनाई जरुरत मंद लोगो की l राशन लाकर उसे faimly ki हिसाब से pack किया और लोगो को फिर जाकर उनको जगह और time बताकर, थोड़े -थोड़े लोगो को ज्यादा भीड़ जमा ना करते हुए एक स्थान पर राशन बाटा l राशन बाटने से पहले सभी को ये बताया की ये सामान उनको कोरोना काल में राहत पहुंचने के लिए केवल जरुरत मंद लोगो को माणुसकी संस्था की तरफ से दिया जा रहा हैं l एवं माणुसकी संस्था एवं हर वो लोग जिनकी कारण राशन उन तक पंहुचा उनका धन्यवाद किया l इस प्रकार ये कार्य संपन्न हुआ l
Remarks:
Outcome -लोगो ने धन्यवाद दिया उनको राशन मिलने से उन्होंने कहाँ ये हमें काफ़ी राहत देगा l एक महिला ने कहाँ कई दिनों baad मुझे भर पेट खाना मिलेगा l और हमारी मानुसकी संस्था को धन्यवाद दिया l
Remark -लोगो ने कहाँ ये की बच्चो के कपड़े की भी जरुरत हैं l
और लॉक डाउन में हम लोग भूखे रहे l एक महिला ने कहाँ की जो राशन आप ने दिया हैं मैं उसे कम से कम 15तो बनाऊंगी l ये मुझे पंद्रह दिनों के लिए हो जायेगा l ये महिला bahut गरीब हैं बस इसका एक छोटा बच्चl हैं जिसे छोड़कर ये काम पर जाति हैं l
राशन जरुरत मंद को ही मिले ये सोचकर बाटा l पर कुछ लोग जिनको जरुरत नहीं हैं वो भी मांग रहे थे l उनको मना करना थोड़ा मुश्किल कार्य लग रहा था l
The post Ration kit distribution at Janjgir Champa – Chhattisgarh appeared first on Nagaloka – Manuski Relief Work.